Satendra Tiwari

10 ज्ञान की बाते जो आपको तेज़ी से सफलता और ओर ले जा सकती है

July 24, 2020 Ayansh 0 Comments

आप सफल बनना चाहते हो सिर्फ इस वजह से आपके जीवन में कभी सफलता नही आएँगी. यदि आप निचे दी गयी आदतों को नही अपना सकते हो तो आपका जीवन भारी भरकम कुत्ते के साथ दौड़ने के बराबर है. जब कभी भी आप अपने आस-पास सफल लोगो को देखते हो, तब ये बात कभी नही भूले की वे भी अपने आप को इन्ही 10 ज्ञान की बातो मानते है. सफलता के रास्तो में उन्होंने कई बार असफलता भी देखी है. सफल इंसान सफलता पाने के लिए अपनी कई आदतों का त्याग भी करता है और कई नयी आदतों को अपनाता भी है.

यदि आप सफलता प्राप्त करने के लिए गंभीर हो, तो आपको अपने अंदर के साधारण इंसान को कुछ नया पाने के लिए छोड़ना होंगा, इसी तरह आपमें बदलाव आ सकते है.

 

ज्ञान की बात नं. 1 – सुबह पर अपना कब्ज़ा कर ले –

जहा कम सफल लोग सोते है वही सफल लोग रोज़ अपने नये-नये इरादों के साथ आगे बढते चले जाते है. जब दुसरे लोग विदेशो में घूम रहे होते है तब ऐसे लोग दिन-रात काम करते है. जब आप सुबह के समय अपने द्वारा लिए गए निर्णय को कुछ समय बाद झपकी का अलार्म दबाते हो, तो आपके लिये सफल बनना और भी मुश्किल होता जायेंगा.

सुबह के समय जल्दी उठकर पुरी सुबह को ही अपने कब्जे में कर ले, ताकि आप अच्छे से अच्छा काम कर सको. एक स्वस्थ नाश्ते की तरह अपने शरीर को बनाये और एक अच्छी किताब की तरह अपने मस्तिष्क को बनाये. जब दुनिया में बाकी लोग पलंग पर आराम कर रहे होते है तभी आपको अपने ये सारे काम कर लेने चाहिये. और सुबह को अपने कब्जे में कर लेना चाहिये.

 

 ज्ञान की बात नं.2 – अपना हर दिन एक उद्देश के साथ शुरू करे –

अपने दिन की शुरुवात एक स्पष्ट उद्देश के साथ शुरू करने से आप आसानी से अपने लक्ष्य को हासिल कर सकते हो. जैसा की हमने पहले भी कहा है की सफल इंसान “सिर्फ इसलिये” कोई भी काम नही करते. सफल इंसान अपना हर एक काम किसी न किसी उद्देश के साथ ही करता है. कोई भी काम आप क्यों कर रहे हो? इस बात को जानना, आपमें आपके लक्ष्य को पाने की अपार उर्जा निर्माण करता है.

 

ज्ञान की बात  नं.3 – प्रतिउत्तर (दुसरे से सलाह ले) से कुछ सीखे –

बहोत से लोग इस बात से नफरत करते है की वे जो कुछ भी कर रहे है उसके प्रतिउत्तर में लोग उन्हें गलत बोले और कुछ नया करने की सलाह दे. दुसरे के सलाह को स्वीकार करना कोई आसान काम नही है, लेकिन यदि आप ये निर्णय ले लेते होते की आप उनके सलाह को सुनोंगे और अपने कार्य में सुधार की कोशिश करोंगे, तो आपका प्रदर्शन और भी ज्यादा अच्छा होने लगेंगा.

हम यहाँ ये नही कह रे है की सभी के सलाह को सुने और उन्ही के अनुसार आगे बढ़ते रहे. बल्कि हमारा मतलब है की, आप अपने जीवन में कुछ अच्छे और सफल इंसानों का चुनाव करे. जिनके बारे में आप सब कुछ जानते हो, या जो आपको दिल से चाहते हो या जिनको आपने रूचि है. और उन्ही के सलाह को सुनकर, उनके द्वारा बताये गये उपायों पर चलने की कोशिश करे. ऐसा करने से ही आपमें आंतरिक और शारीरिक बदलाव होंगा, और आपके प्रदर्शन में भी सुधार आयेंगा.

यदि आपको कोई मुश्किल होंगी के कैसे लोगो से उनके सलाह लिए जाये और कैसे उन्हें अपने जीवन में अपनाया जाये, तो आपके लिए ये लेख बहोत ही मददगार साबित हो सकता है.

 

ज्ञान की बात नं.4 – असफलता को स्वीकार करे –

असफलता निश्चित ही मुश्किल होती है, लेकिन हर कोई जिंदगी में असफल नही बनना चाहता. कई बार सफल इंसान भी सफलता के रास्ते में असफल होते है, लेकिन वे भावनाओ में बहकर वही रुक नही जाते. बल्कि वे तो असफलता से सीखते है. असफलता उन्हें सिखाती है की उन्हें अपने प्रदर्शन में क्या बदलाव करने चाहिये, कहा सुधार करना चाहिये, और असफलता से ही सीखकर वे दोबारा उस गलती को नही दोहराते जो उन्होंने पहले की थी.

 

ज्ञान की बात नं. 5 – थोडा सा ज्यादा करने की कोशिश करे –

जब कभी भी आप जिम में काम कर रहे होते हो, तो 10 के जगह 11 रेप्स (Reps) मारने की कोशिश कीजिये. ऑफिस में 15 फोन करने की बजाये 16 कीजिये. आप कुछ ऐसा कर रहे हो जो आपको जरा भी पसंद ना हो तो उसे एक और बार करने की कोशिश कीजिये, इससे आपकी मानसिक विचारधारा बदलेंगी. जिसमे आप जानते हो की आपको वह काम करना पसंद नही लेकिन बार-बार करते रहने से उसमे आपकी रूचि निर्माण होते चली जाती है.
थोडा सा ज्यादा करने की कोशिश करे. जो एक साधारण इंसान कभी नही करता.

 

ज्ञान की बात नं.6 – अपने रवैये का चुनाव करे –

किसी भी दिन घर से बाहर पहला कदम रखने से पहले आपके लिए सबसे महत्वपूर्ण बात यही होती है की अपने दिन का सामना करने के लिए आप किस रवैये को अपनाते है. नकारात्मक रवैया आपके दिन को बुरा, बहोत बुरा बना सकता है. लेकिन एक सकारात्मक रवैया आपके जीवन में अच्छे और महान
//---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------

10 things to know that can lead you to success by leaping



You want to be successful, because of this, success will never come in your life. If you cannot adopt the habits given below, then your life is equal to running with a heavy dog. Whenever you see successful people around you, then never forget that they also consider themselves to be the things of these 10 knowledge. In the path of success, he Many times have seen failure. Successful person also abandons many of his habits to get success and also adopts many new habits.

If you are serious about achieving success, then you will have to leave the ordinary person inside you to get something new, similarly you can change.


Knowledge no. 1 - Take your possession in the morning -

Where less successful people sleep, the same successful people go ahead with their new intentions every day. When others are traveling abroad, then such people work day and night. When you press the nap alarm in the morning after a decision you have taken, it will become more difficult for you to succeed.
Get up early in the morning and take Puri in your possession in the morning so that you can do a good job. Make your body like a healthy breakfast and your mind like a good book. When the rest of the world is resting on the bed, then only you should do all these things yourself. And it should be captured in the morning.

Gyan Ki Baat No.2 - Start your every day with a motive -

By starting your day with a clear objective, you can easily achieve your goal. As we have said earlier that successful humans do not do any work "just because". The successful person does every single thing with some motive. Why are you doing any work? Knowing this thing, it creates immense energy in you to achieve your goal.

Gyan Ki Baat No.3 - Learn something from the answer (get advice from another) -


Many people hate the fact that in response to what they are doing, people tell them wrong and advise them to do something ne

If you have any difficulty how to get advice from people and how to adopt them in your life, then this article can be very helpful for you


Knowledge no. 4 - Accept failure -


Failure is certainly difficult, but not everyone wants to fail in life. Many times successful people also fail in the way of success, but they do not stop flowing in emotions. Rather, they learn from failure. Failure teaches them what changes they should make in their performance, said they should improve, and by learning from failure they do not repeat the mistake they had made earlier.


Knowledge no. 5 - Try to do a little more -

Whenever you are working in the gym, try to hit 11 reps instead of 10. Instead of calling 15 in the office, do 16 instead. If you are doing something that you do not like at all, then try to do it one more time, this will change your mental ideology. In which you know that you do not like to do that work, but by doing it again and again, your interest in it keeps building.Try to do a little more. Which an ordinary person never does.

Try to do a little more. Which an ordinary person never does.


Before taking the first step out of the house on any given day, the most important thing for you is what attitude you adopt to face your day. Negative attitude can make your day bad, very bad. But a positive attitude good and great in your life

0 comments: